भास्कर न्यूज| महासमुंद नगर के वार्ड नंबर 22 के पार्षद चंद्रशेखर बेलदार ने सुभाष नगर, महासमुंद क्षेत्र में एक नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल को आवेदन सौंपा है। आवेदन में बताया गया है कि सुभाष नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24 और 25 सहित कुल पांच वार्ड शामिल हैं, जिनकी कुल आबादी लगभग 8,000 है। इस क्षेत्र में अधिकांश नागरिक निम्न आय वर्ग और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं। पार्षद बेलदार ने मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि प्राथमिक उपचार के लिए भी क्षेत्र के निवासियों को लगभग 3-4 किलोमीटर दूर स्थित जिला अस्पताल जाना पड़ता है। परिवहन के साधनों के अभाव में, विशेषकर गरीब तबके के लोगों को, काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्होंने मंत्री जायसवाल से अनुरोध किया है कि सुभाष नगर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की कृपा करें, ताकि क्षेत्र की जनता को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस कदम से हजारों लोगों को तत्काल और आवश्यक चिकित्सा देखभाल मिल सकेगी और उन्हें दूर स्थित अस्पताल जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।