पाली जिले के सुमेरपुर में बुधवार दोपहर को एक टायर के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटे आकाश में कई फीट ऊपर तक उठती रही। सूचना पर सुमेरपुर और शिवगंज से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जुट। जानकारी के अनुसार सुमेरपुर के जालोर चौराहे स्थित अंबिका टायर के गोदाम से उठते धुंआ को देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय दुकानदार अपनी शॉप की सुरक्षा को लेकर तुरंत बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर एवं शिवगंज की दमकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल इंचार्ज संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाने में जुटी रही। सुमेरपुर थाना भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य में सहयोग किया। जानकारी के अनुसार इस घटना में गोदाम में रखे टायर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। जिससे लाखों रुपयों का नुकसान होने बताया जा रहा है। इनपुट – अरविंद जोशी, सुमेरपुर


