सुरजीत हॉकी को हरा सेल बनी चैंपियन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सुरजीत हॉकी अकादमी को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर 24वें ओलंपियन महेंद्र सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप के फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। एसटीसी कुरुक्षेत्र ने राउंड ग्लास अकादमी को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। ओलिंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए, जबकि उधम सिंह हुंदल ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। विजेता टीम को 1 लाख, उप-विजेता टीम को 51,000 व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सेल अकादमी के सिलिबा लिसम को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया और उन्हें 11,000 रुपये का पुरस्कार मिला। एसटीसी कुरुक्षेत्र के राघव को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सेल अकादमी के एम रोहित सिंह को सर्वश्रेष्ठ फुल बैक, राउंड गाला के वीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ हाफ बैक और सुरजीत अकादमी के मनमीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड घोषित किया गया। प्रत्येक को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पैनाल्टी शूटआउट से सेल की टीम 3-2 से जीती फाइनल मैच के दौरान सेल अकादमी के सिलिबा लिसम ने खेल के 20वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया, जबकि सुरजीत अकादमी के सुखमनदीप सिंह ने 58वें मिनट में बराबरी का गोल किया। पेनाल्टी शूटआउट के परिणाम स्वरूप सेल को 3-2 से जीत हासिल हुई। इस मौके पर ओलिंपियन दविंदर सिंह गरचा, हरविंदर सिंह सरा, हरजिंदर सिंह, ओलिंपियन हार्दिक सिंह, जोगिंदर सिंह संघा, तीर्थ सिंह कपूर, दलजीत सिंह, संजीव कुमार, सुखविंदर सिंह सुखा, साहिब सिंह हुंदल, उधम सिंह हुंदल, मनजीत सिंह, राजिंदर सिंह जूनियर, सतपाल सिंह मुंशी, कुलजीत रंधावा, महाबीर सिंह, गुरिंदर सिंह संघा, धर्मपाल सिंह उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *