अमृतसर| यूएन एंटरटेनमेंट सोसायटी और विरसा विहार के सहयोग से कराए जा रहे सुर उत्सव के छठे दिन बाबा बुल्ले शाह की काफियां सुनाई गईं। बाबा बुल्ले शाह की काफियां में याकूब ने अपनी संगीत गायन से महफिल को और भी शानदार बना दिया। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुई। सूर उत्सव समागम के अंत में गायक याकूब का नया गीत ‘आओ फकीरों मेले चलिए’ रिलीज किया गया। मंच संचालक की भूमिका उपासना भारद्धाज ने निभाई। इस मौके पर एसपी अरोड़ा, कुलबीर सिंह, परमजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, विपिन धवन, साहिल शर्मा, मनप्रीत सोहल, जसकरण सोहल समेत कई संगीत प्रेमी शामिल हुए।