अमृतसर| यूएन एंटरटेनमेंट सोसायटी और विरसा विहार के सहयोग से कराए जा रहे सुर उत्सव के सातवें दिन शिव कुमार बटालवी की लिखित गजलें गाई गई। लोक गायक हरजिंदर सिंह सोहल की अध्यक्षता में कराए जा रहे उत्सव में शिव कुमार बटालवी की लिखी गजल गायक गुरप्रीत बराड़ ने पेश की। इस मौके पर विरसा विहार के सचिव रमेश यादव, भूपिंदर सिंह संधू, डा. पीएस अरोड़ा, जसकरण सोहल, टीएस राजा, सावन वेरका, मनप्रीत सोहल समेत कई संगीत प्रेमी मौजूद रहे। इस उत्सव में श्री राम आश्रम स्कूल के प्रिंसिपल विनोदिता सखियां मुख्य रुप से शामिल हुई।