भास्कर न्यूज | बालोद मंगलवार से शुरू हुए सुशासन तिहार को लेकर जिले में उत्साह दिखा। पहले दिन जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवारी बाजार स्थित गांधी भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। पंजी का अवलोकन कर उन्होंने आवेदन की प्रकृति के बारे में भी पूछा। कर्मचारियों ने बताया कि गांधी भवन में अब तक कुल 16 लोगों ने आवेदन दिए हैं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों की जांच कर आगे की प्रक्रिया निश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उनके निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं। नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत कार्यालयों और हाट बाजारों में आवेदन लेने के लिए स्थान तय किए गए हैं। वहां समाधान पेटी और आवेदन पत्रों की व्यवस्था की गई है।