भास्कर न्यूज | जांजगीर सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम जन समस्याओं के जल्द समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसलिए सभी जिलों के निकाय और पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम तीन चरणों में चलेगा। पहले चरण में यह कार्यक्रम 11 अप्रैल तक चलेगा। इसमें लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। पहले दिन इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र, ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड अनुसार समाधान पेटी रखी गई, जिसमें आम जनता से उनकी समस्या संबंधी आवेदन लिए गए हैं। इसके साथ ही शासन ने लोगों से शिकायत लेने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई है। आम नागरिक मोबाइल एप या कंप्यूटर से कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल sushasantihar.cg.nic .in के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। शिकायत व समाधान के लिए आवेदन करने के बाद एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर से यह जानकारी मिल पाएगी कि शिकायत पर प्रशासन द्वारा कितना काम किया गया है। ऐसे कर सकते हैं आवेदन सबसे पहले sushasantihar.cg.nic .in पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन को चुनना होगा। मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से लॉगइन करना होगा। जिले के नाम, तहसील, ग्राम या नगर पालिका की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद नाम, पता सहित अन्य जानकारी के साथ शिकायत सुझाव दर्ज कर उसे सबमिट करना होगा।