सुशासन तिहार-2025…पहले दिन 10 हजार आवेदन मिले:कोंडागांव में सभी वर्ग के लोगों ने रखीं समस्याएं; ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुशासन तिहार-2025 की शुरुआत हो गई है। इस पहल के तहत जिले में जगह-जगह समाधान पेटियां लगाई गई हैं। पहले ही दिन इन पेटियों में 10,571 आवेदन जमा हुए। यह अभियान जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक फैला है। विकासखंड कार्यालय, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियां रखी गई हैं। इनमें लोग अपनी समस्याएं और सुझाव डाल सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिली है। कुल आवेदनों में से 10,440 आवेदन गांवों से आए हैं। विभिन्न ब्लॉकों से मिले आवेदनों में केशकाल से 2,395, फरसगांव से 2,659, बड़ेराजपुर से 1,853, माकड़ी से 1,326 और कोंडागांव से 2,207 आवेदन शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों से 131 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी वर्ग के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय में रखी समाधान पेटी का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे लोकतंत्र के जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण का माध्यम बताया। ग्राम पंचायतों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। यह पहल शासन और जनता के बीच की दूरी कम कर रही है। साथ ही लोगों को विश्वास दिला रही है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *