बाड़मेर| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान बुधवार को जिला मुख्यालय, नगर निकाय, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा। इसमें जन प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करने, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ एवं संकल्प दिलवाने, अटल बिहारी संगोष्ठी एवं अटल कविता का पठन करवाने एवं सुशासन रैली, प्रदर्शनी आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए ऑवर आल प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्वार्थ पलनीचामी को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि नगर निकाय मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियां के लिए संबंधित सचिव नगर विकास न्यास तथा नगर परिषद आयुक्त कार्यक्रम आयोजित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह पंचायत समितियों के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के लिए संबंधित वीडीओ को कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।