भास्कर न्यूज | महासमुंद तुमगांव के पीएमश्री सेजेस में मंगलवार को बैगलेस डे के अवसर पर सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कला के माध्यम से महतारी वंदन योजना, एनईपी (2020), किसान कृषि योजना बनाकर रंगोली प्रदर्शित किया। शासन के विभिन्न योजनाओं को रंगोली के माध्यम से जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा आनंद मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न व्यंजनों की दुकान लगाए गए व उस मेले में बच्चे व अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। मेले में व्यंजनों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं भी थी जिसमे बच्चों के साथ शिक्षक, अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।