सूने मकान से चोरी करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट:सोने-चांदी के जेवर चुराए थे, कोरबा से पकड़ाए, सुनार भी शामिल

जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी स्थित आनंद विहार कॉलोनी में एक सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक खरीदार सोनार भी शामिल है। चांपा पुलिस ने आरोपियों को कोरबा जिले के अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। चोरी के जेवरों को गला दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, धनीराम देवांगन ने 8 नवंबर को चांपा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ भतीजे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने चांपा गए हुए थे। जब वे रात करीब 10:30 बजे अपने घर लौटे, तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। खंगाले गए CCTV फुटेज मामला दर्ज होने के बाद चांपा पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोरबा जिले से सत्य प्रकाश महंत और मोहन मिंज को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। 80 ग्राम चांदी और 7 ग्राम सोना गलाया आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरों को सोनार अनिल काले को बेचा था। उनकी निशानदेही पर सोनार अनिल काले को भी गिरफ्तार किया गया। सोनार के पास से गलाया हुआ 180 ग्राम चांदी और 7 ग्राम सोना, गलाने के उपकरण जब्त किए गए हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्य प्रकाश महंत (19, बुधवार चौक, कोरबा), सुनार अनिल काले (44, रामसागर पारा, कोरबा) और मोहन मिंज (24, नेहरू नगर कुआं, कोरबा) के रूप में हुई है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *