सूरजपुर पुलिस ने अपराध रोकने रात्रि गश्त शुरू किया है बावजूद इसके शनिवार रात चोरों ने बीती रात तीन दुकानों को निशाना बनाया। सुभाष चौक के प्रिंस टेलर, पंजाब टेलर और एक बर्तन की दुकान में चोरी की कोशिश की गई। प्रिंस टेलर की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे है। घटना की जानकारी रविवार सुबह 10 बजे सामने आई। मजबूत दीवारों के कारण पंजाब टेलर और बर्तन की दुकान में चोर प्रवेश नहीं कर पाए। बता दें कि जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर विशेष नजर रख रही हैं। सुनसान इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। बावजूद इसके चोरी के वारदात सामने आ रहे है। दुकान के दीवार पर था छेद प्रिंस टेलर के दुकान संचालक ने बताया कि दीवार में बड़ा छेद कर चोर अंदर घुसे। दुकान से कपड़े सहित सिलाई का कई सामान ले गए। सुबह दुकान पहुंचने पर दीवार में छेद देखा गया। आसपास के लोगों को बुलाकर जांच की गई। चोरी का सही आकलन तब होगा, जब ग्राहक सामान मांगेंगे। इस घटना से व्यापारियों और आम नागरिकों में डर का माहौल है। पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस टीम रात में गश्त कर रही जिले में पुलिस विशेष टीमें बनाकर सघन गश्त कर रही है। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान में बिश्रामपुर क्षेत्र में विशेष गश्त जारी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध कारोबार को रोकना, अपराधों पर अंकुश लगाना और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करना है।