सूरजपुर में म्यूल अकाउंट से 98.72 लाख की ठगी:15 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार; अब तक 23 आरोपी पकड़ाए

सूरजपुर जिले में म्यूल अकाउंट बनाकर 98 लाख की ठगी हुई है। जांच में सामने आया कि साइबर ठग देश के 15 राज्यों के लोगों से ठगी कर रहे थे। ठगों ने इन राज्यों के विभिन्न जिलों से ठगी की रकम आरोपियों के खातों में ट्रांसफर की। पुलिस ने म्यूल अकाउंट से जुड़े 7 मामलों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपियों के खातों से 98 लाख 72 हजार रुपए के संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। आरोपियों ने बताया कि वे फ्रॉड के लिए वे बैंक खाता और ATM का कोड देकर रखे थे। 15 राज्यों के लोग शिकार हुए इनमें केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं। यहां के रहने वाले लोगों से ठगी हुई है। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर अपराध के इन मामलों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। टीम तेजी से कार्रवाई और विवेचना कर रही है। जांच में हुई पुष्टि विश्रामपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध म्यूल अकाउंट मामले के जांच में पाया कि खाता धारक जितेन्द्र यादव जिसका विश्रामपुर के एक्सीस बैंक में खाता संचालित है, उस खाते में साइबर ठग जयपुर सिटी राजस्थान, बैंगलोर कर्नाटक से ठगी की रकम 99 हजार 9 सौ 90 रूपए ट्रांसफर कर पैसे निकाल रहा है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी साइबर फ्रॉड में संलिप्त होते हुए फ्राड के पैसे को खाता धारक के द्वारा कई बार अपने खाते में प्राप्त किया गया। खाता धारक के आपराधिक षड़यंत्र करना पाए जाने पर दिनांक 1 जून को अपराध क्रमांक 134/25 धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला आरोपी जितेन्द्र यादव (39) ग्राम सपकरा बरपारा का रहने वाला है। पूछताछ पर उसने बताया कि एक्सिस बैंक विश्रामपुर में खाता खोलना और उसके लड़के दिवेश ने साइबर फ्राड के लिए अपने साथी को बैंक खाता, एटीएम का उसका कोड दिया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *