सेंट ग्रेगोरियस स्कूल में हंगामा, प्रिंसिपल-फादर के खिलाफ नारेबाजी:बच्चों के हाथ से कलावा उतारने, तिलक की मना करने की शिकायत पर गर्माया माहौल, भाजपा नेता भी पहुंचे

उदयपुर में शोभागपुरा स्थित खाराकुआ के पास सेंट ​ग्रेगोरियस सी.सैकंडरी स्कूल में हिंदु संगठन से जुड़े लोगों और पेरेंट्स ने जोरदार हंगामा किया। शिकायत थी कि स्कूल में बच्चों के हाथ से कलावा खुलवाया जाता है। तिलक लगाना प्रतिबंधित कर रखा है और कड़े पहनने की भी मना है। ऐसे में लोग जबर्दस्त उग्र हो गए और स्कूल में घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया। शहर भाजपा जिला महामंत्री पंकज बोराना, भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी पोखरना सहित कई नेता भी यहां पहुंच गए। कई देर तक स्कूल मैनेजमेंट के फादर वर्गिस थॉमस, प्रिंसिपल सुभा जोश से लोगों ने खूब बहस की। इस दौरान लोगों ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। माहौल गर्माता देख सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण जाब्ते के साथ पहुंचे और समझाइश का प्रयास करने लगे। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है: बोराना
भाजपा नेता पंकज बोराना ने बताया कि स्कूल में पेरेंट्स की शिकायत थी कि स्कूल में बच्चों के हाथ हिंदु धर्म के प्रतीक से जुड़े चीजें पहनकर या लगाकर आना प्रतिबंधित कर रखा है। अगर कोई लगाकर आता है तो उसे उतरवा या हटा दिया जाता है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कष्ट पहुंचता है। ये काम स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिल गोस्वामी द्वारा किया जाता है। जिस पर पहले से केस चला रहा है। इसे हटाने के लिए हमने सांसद मन्नालाल रावत और डीईओ लोकेश भारती को इसकी शिकायत की है। 2 टीचर टर्मिनेट के विरोध में स्कूल के बाहर धरने पर बैठे
इधर, स्कूल के बाहर एक अन्य मामले में 2 टीचरों का भी विरोध प्रदर्शन जारी है। टर्मिनेट करने के विरोध में 2 टीचर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं। टीचर अनीता कुरियन और संजून वर्गिस को विभिन्न कारणों से करीब एक-डेढ़ माह पहले हटा दिया था। हमे न्याय चाहिए, प्रिंसिपल हटाओ और पक्षपात बंद करो जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर दोनों टीचर स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *