सेंसेक्स में 824 और निफ्टी में 263 अंक की गिरावट:DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, अडाणी विल्मर का मुनाफा दोगुना हुआ

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। सेंसेक्स में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 824 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये 75,366 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 263 अंक की गिरावट रही, ये 22,829 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस कंपनियों से महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए हवाई किराया न बढ़ाने (तर्कसंगत बनाने) को कहा है। कई यात्रियों ने फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सेंसेक्स 824 अंक गिरकर 75,366 पर बंद : निफ्टी में भी 263 अंक की गिरावट रही, IT और एनर्जी शेयर्स फिसले सेंसेक्स में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 824 अंक की गिरावट देखने को मिली और ये 75,366 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 263 अंक की गिरावट रही, ये 22,829 के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं : किराया भी उचित रहना चाहिए, महाकुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस कंपनियों से महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए हवाई किराया न बढ़ाने (तर्कसंगत बनाने) को कहा है। कई यात्रियों ने फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की थी, जिसमें दिल्ली से प्रयागराज के लिए किराया 25,000 रुपए तक बढ़ गया है, जो सामान्य तौर पर 5,000 रुपए रहता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ : ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर अडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) 104% बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 43% कम हुआ : रेवेन्यू भी 3% गिरकर ₹53,231 करोड़ रहा; 6 महीने में 22.30% गिरा शेयर टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 295 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 43% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 522.14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सरकार ने SEBI चीफ के लिए आवेदन मांगे : मौजूदा प्रमुख माधबी बुच 28 फरवरी को रिटायर हो रहीं, विवादों में रहा पहली महिला चीफ का कार्यकाल स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए एप्लिकेशन मांगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. टाटा नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन लॉन्च, 24km/kg का माइलेज : टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली CNG कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, शुरुआती कीमत ₹12.70 लाख टाटा मोटर्स ने आज (27 जनवरी) अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के CNG वर्जन का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। नेक्सॉन CNG डार्क एडिशन क्रिएटिव+ और फियरलेस+ ट्रिम्स पर बेस्ड है और इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *