सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 80,050 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 24,400 के ऊपर; NSE के बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 11 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 80,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 24,400 के ऊपर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। SBI, NTPC और ट्रेंट के शेयर्स 1% चढ़े हैं। ICICI बैंक, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 15 में गिरावट है। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.5% की तेजी है। ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा भी ऊपर हैं। IT, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में तेजी 8 अगस्त को DIIs ने ₹7,724 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे शुक्रवार को 765 अंक गिरा था बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 8 अगस्त को सेंसेक्स 765 अंक गिरकर 79,857 पर बंद हुआ। 4 महीने बाद यह 80 हजार के नीचे आया है। इससे पहले 9 मई को बाजार 79,454 पर आ गया था। निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही, ये 24,350 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट रही। मेटल, IT, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। ————————— ये खबर भी पढ़ें… 1. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है। इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस… 2. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *