हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 12 जुलाई को सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 80,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी है, ये 24,650 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। MM, TCS और बजाज फाइनेंस के शेयर्स चढ़े हैं। ICICI बैंक, BEL और HDFC बैंक में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। NSE के प्राइवेट बैंकिंग, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है। मीडिया, IT, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी है। एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी गिरे 11 अगस्त को DIIs ने ₹6,000 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन ब्लूस्टोन’ ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO कल यानी 11 अगस्त से ओपन हो गया है। निवेशक इस IPO के लिए कल यानी 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कल 746 अंक चढ़ा था शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 222 अंक की तेजी रही, ये 24,585 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैट और SBI के शेयरों में 3.2% तक चढ़े। ICICI बैंक, एयरटेल और BEL में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.2% की तेजी रही। इसके अलावा, रियल्टी में 1.86%, हेल्थकेयर में 1.17%, ऑटो में 1.06%, फार्मा में 0.95% और प्राइवेट बैंक में 0.81% भी तेजी रही। ————————— ये खबर भी पढ़ें… 1. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है। इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस… 2. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे। पूरी खबर पढ़ें…