सेट के रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहे:चिप्स-व्यापमं अनुबंध खत्म, दो माह से 5 लाख युवाओं का रिजल्ट अटका

अब तक नई एजेंसी से करार नहीं कर पाया व्यापमं, प्र​क्रिया चल रही चिप्स व व्यापमं के ​बीच अनुबंध खत्म हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। नई एजेंसी के साथ व्यापमं का अनुबंध अभी नहीं हुआ है। इस चक्कर में 5 लाख से अधिक युवाओं का रिजल्ट अटका है। दरअसल, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक, राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई। इन परीक्षाओं में पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से कुछ का रिजल्ट लगभग तैयार है। लेकिन इसे जारी करने के लिए एजेंसी नहीं होने की वजह से यह घोषित नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसमें देरी होने से युवाओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि चिप्स से अनुबंध अचानक समाप्त नहीं हुआ होगा। इसकी जानकारी अधिकारियों काे पहले से होगी। यदि ऐसा था तो पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई। इसी तरह चिप्स से कुछ दिन पहले उन भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किया गया जिनकी फाइनल मेरिट लिस्ट कुछ महीने पहले ही जारी हो चुकी है। ऐसे ही अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है कि जब तक नई एजेंसी के साथ व्यापमं का अनुबंध नहीं हो रहा है। आखिर चिप्स और व्यापमं दोनों छत्तीसगढ़ की सरकारी संस्था है। भर्ती के इंतजार में साल बीता, रिजल्ट भी नहीं आया व्यापमं से हर साल करीब दर्जनभर परीक्षाएं आयोजित की जाती थी। इस साल भर्ती के इंतजार में साल बीता है। सिर्फ एक वैकेंसी निकली। मत्स्य निरीक्षक की यह भर्ती 70 पदों के लिए है। इसकी अभी परीक्षा नहीं हुई है। इसे लेकर युवाओं का कहना है कि पूरा साल इंतजार में बीत गया। इस चक्कर में कई युवाओं की उम्र पार हो गई। आगे भी कब तक भर्ती आएगी यह पता नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिनकी परीक्षा हो चुकी है, उसका रिजल्ट जारी ​नहीं किया जा रहा है। इसी तरह प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य की परीक्षा के लिए युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए अक्टूबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे। 880 पदों के लिए 7 लाख से अधिक फॉर्म मिले हैं। परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाएगी। लेकिन यह कब तक होगी यह फिलहाल कहना कठिन है। आधा दर्जन परीक्षाओं के रिजल्ट अटके जुलाई से लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह तक व्यापमं से आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं आयोजित की गई। सभी के रिजल्ट अटके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 21 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसमें एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके मॉडल उत्तर भी जारी हो चुके हैं, दावा-आपत्ति मंगाई जा चुकी है। इसी तरह राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के तहत प्रयोगशाला सहायक व प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा अगस्त में हुई। इसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर होगी। इसके लिए 15 सितंबर 2024 को परीक्षा हुई। इसमें 3.53 लाख अभ्य​र्थी श​ामिल हुए थे। इसके मॉडल उत्तर जारी हो चुके हैं। इसी तरह प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा जो 6 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इसमें 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके मॉडल उत्तर अभी जारी नहीं हुए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *