सेना के ट्रक के नीचे आने से पिता की मौत:बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे; हाईवे पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

पाली में मंगलवार को सेना के ट्रक के नीचे आने से पिता की मौत हो गई, वहीं बेटा चोटिल हो गया। दोनों बाइक पर जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसके कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। हादसे में पिता ट्रक के नीचे आ गए। हादसा डिंगाई के निकट ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर को हुआ। गुड़ा एंदला थाने के एएसआई पुखराज चौधरी ने बताया- हादसे में बाइक सवार सांडेराव के रायगुरु कॉलोनी निवासी मनोहर सिंह(35) पुत्र नारायण सिंह राजपुरोहित की मौत हो गई। उनका 13 साल का बेटा विश्वास चोटिल हो गया। दोनों पिता- पुत्र बाइक से सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे। उनके पीछे सेना का ट्रक चल रहा था। इस दौरान बाइक के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया। इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सवार मनोहर सिंह ट्रक के आगे गिर गया, वहीं बेटा दूसरी तरफ गिरा। ट्रक की चपेट में आने से मनोहर सिंह की मौत हो गई। उनकी बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। 22 दिन पहले हुई पिता की मौत
जानकारी के अनुसार- करीब 22 दिन पहले मृतक मनोहर सिंह के पिता नारायण सिंह की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। परिवार के लोग उस दुख से उभरे भी नहीं थे, इसी बीच दूसरे हादसे में परिवार के लोगों का दुख बढ़ा दिया है। इनपुट – नटवर मेवाड़ा, सांडेराव

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *