मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नईगढ़ी देवतालाब मुख्य मार्ग पर सेंनुआ गांव के पास शनिवार की देर रात खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई जिससे बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की जानकारी होते ही नईगढ़ी थाना 100 डायल पुलिस द्वारा रात में ही के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मृतक की हुई पहचान शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान दिनेश साकेत पिता सुग्रीव साकेत 30 वर्ष निवासी ग्राम डूंडा उर्फ चमढि़या के रूप में हुई है। नईगढ़ी थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कराकर पीएम की कार्रवाई कराई जा रही है। डायल हंड्रेड वाहन के आरक्षक बीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि शव की पहचान के बाद पुलिस पंचनामा के बाद पीएम कार्रवाई में जुटी हुई है।