महासमुंद| शासकीय प्राथमिक शाला छपोराडीह परिसर में मंगलवार को संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांसकुडा के शिक्षक रतन लाल चौधरी के सेवानिवृत होने पर शाला परिवार ने विदाई दी। संकुल अचानकपुर के भृत्य पंचूराम ध्रुव को भी विदाई दी। छपोराडीह और अचानकपुर के इस साझा विदाई कार्यक्रम में शिक्षकों को अतिथि के हाथों से श्रीफल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित गया। स्कूली बच्चों ने उपहार दिया। इस अवसर पर गुरू – शिष्य परंपरा को याद करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक चौधरी सर के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महासमुन्द, राधेश्याम ध्रुव, शाला प्रबंधन समिति छपोराडीह के अध्यक्ष कुमार सिंह पटेल, नंदलाल, लक्ष्मी पांडे, होरीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, रम्भा बाई पटेल, संकुल प्राचार्य जरीना कुरैषी, महेन्द्र ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक नीरज कुमार साहू ने किया। इस मौके पर शिक्षक मन्नूलाल चौधरी, विनय यादव, मो जाहिद कुरैशी, खेमराज चौधरी मौजूद थे।