सैमसंग का बजट स्मार्टफोन AI फीचर्स के साथ लॉन्च:गैलेक्सी F36 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, शुरुआती कीमत ₹16499

सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए बजट रेंज में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी F36 लॉन्च किया है। फोन OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। फोन कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आता है। इसमें सर्किल टू-सर्च, एडिट सजेशन और इमेज क्लिपर जैसे AI टूल शामिल हैं। वहीं इसमें जेमिनी लाइव भी दिया गया है, जिससे आपको सवाल के रियल टाइम जवाब मिलेंगे। कोरियन टेक कंपनी ने इसे 2 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 17,499 रखी गई है। फोन की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी। इममें 3 कलर ऑप्शन कोरल रेड, लक्स वायलेट और ऑनेक्स ब्लैक मिलेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी F36: वैरिएंट वाइस प्राइस सैमसंग गैलेक्सी F36: डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी F36 का डिजाइन स्लिम और प्रीमियम है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.7mm और वजन 197 ग्राम है। फोन का रियर पैनल लेदर फिनिश के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है और फिंगरप्रिंट्स से बचाता है। यहां लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर वर्टिकली ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो गैलेक्सी M36 5G के डिजाइन से मिलता-जुलता है। कैमरा मॉड्यूल पिल-शेप्ड है, जिसमें LED फ्लैश भी है। फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच के साथ सेल्फी कैमरा है। फोन का फ्लैट फ्रेम और राउंडेड कॉर्नर इसे स्टाइलिश बनाते हैं। सिम ट्रे बाईं ओर है और पावर/वॉल्यूम बटन दाईं ओर हैं। फोन के बेजल्स काफी पतले हैं और यह कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *