अहमदाबाद में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी से हुई, जिसमें टीम ने 175 रन बनाए। यश ने 38, प्रियांश ने 32, आयुष ने 30 और तेजसी ने नाबाद 33 रन का अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से गेंदबाज मानव सुथार ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। अशोक शर्मा ने 41 रन देकर दो विकेट और महिपाल लोमरोर ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत साधारण रही, लेकिन मध्यक्रम में मुकुल चौधरी ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मैच को पूरी तरह पलट दिया। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें एक चौका और सात छक्के शामिल थे। उनके अलावा करण लाम्बा ने 31, शुभम गढ़वाल ने 29 और कुणाल सिंह राठौर ने 26 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान ने 177 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए, लेकिन राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने दिल्ली की गेंदबाजी टिक नहीं पाई। राजस्थान की यह जीत टीम की लगातार छठी जीत है, जिसने उन्हें ट्रॉफी के दावेदारों में मजबूती से आगे खड़ा कर दिया है।


