रोज 15 घंटे काम करते। फिर भी रात में बासी खाना मिलता। सैलरी मांगते तो गालियां मिलती। 15 दिन तो सिर्फ नाश्ते पर गुजारा किया। मेहनत का पैसा मांगा तो बुरी तरह पीटा। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के कानिया गांव के दो युवक अभिषेक और विनोद रोजी-रोटी कमाने छत्तीसगढ़ के कोरबा गए थे। वहां न रोटी मिली, न काम का पैसा। उल्टा मालिक ने बेरहमी से पीटा। जैसे तैसे वापस गांव लौटे तो अब धमकियां मिल रही हैं। गुलाबपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी छत्तीसगढ़ पुलिस को भेज दी है। युवकों के साथ दो महीने क्या कुछ बर्बरता हुई, उनके साथ क्या बीती, ये जानने भास्कर टीम कानिया गांव पहुंची। दस हजार की नौकरी का झांसा, 15 घंटे काम करवाते अभिषेक ने बताया कि गांव का यशराज गुर्जर छत्तीसगढ़ के कोरबा में श्री देव आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री भेरूखेड़ा के रहने वाले छोटूलाल गुर्जर की है, जो दस साल से कोरबा में रहता है। यशराज ने उसे फैक्ट्री में काम होने और दस हजार रुपए सैलरी की बात कही। अभिषेक और विनोद ने 12 फरवरी को वहां पहुंचकर काम भी शुरू कर दिया। अभिषेक ने बताया- शुरुआत के दो चार दिन तो सब ठीक था। इसके बाद छोटू का व्यवहार बदल गया हमसे रोज सुबह दस बजे से लेकर रात 1 बजे तक करीब 15 घंटे काम करवाया जाता था। मालिक छोटू लाल और उसके दोस्त शराब पीकर बात-बात पर गालियां देते थे। छोटे से कमरे में चार लोग, बासी खाना देता, शिकायत पर धमकी अभिषेक ने बताया– हमें बासी खाना दिया जाता, वो भी रात 1 बजे बाद। हम मालिक के मकान में ही दबडे़नुमा कमरे में चार लोग रहते थे। गर्मी से बचाव के लिए कूलर तक नहीं था। जब खाने को लेकर शिकायत की तो कहा कि यही खाना मिलेगा। खाना है तो खाओ नहीं तो यहां से मारकर भगा दूंगा। हमारे साथ जाति के आधार पर भी भेदभाव करते। खाने की थाली हमारी तरफ फेंककर देते थे। वहीं फैक्ट्री मालिक के समाज के जो कर्मचारी थे उन्हें बढ़िया खाना मिलता था। उड़ीसा काम करने भेज दिया, 15 दिन खाना नहीं खाया अभिषेक ने बताया कि मार्च के लास्ट में मुझे उड़ीसा भेज दिया। उड़ीसा के भेलपहाड़ इलाके में भी उनका काम था। वहां भी एक मकान में हमें रखा। भेजने से पहले तो कहा था कि वहां खाने बनाने वाला मकान में ही रहेगा। वहां पहुंचे तो कोई नहीं था। मालिक से बात की उसने कहा अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था करो। मेरे पास तो पैसे नहीं थे। पापा भी ड्राइवर है तो उनसे कितने मांग सकता हूं। ऐसे में सुबह सिर्फ नाश्ता करता था। करीब 15 दिन तक खाना नहीं खाया। काटकर फ्रिज में डालने को कहा, इतना पीटा कि बेहोश हो गया अभिषेक ने बताया- 10 अप्रैल को मैं वापस छत्तीसगढ़ आ गया। 12 अप्रैल को मैंने सुबह करीब 11 बजे छोटू लाल से अपने दो महीने के पैसे मांगे। इस पर उसने कहा कि सैलरी रात में देगा। रात 11 बजे मैं चौपाटी पर आइसक्रीम बेच रहा था। उस समय यशराज वहां आया और मुझसे कहा कि छोटू लाल बुला रहा है। मैं उसके साथ चल गया। छोटू लाल का घर ओर गोदाम एक ही जगह है। वो गोदाम में बैठा था और शराब पी रखी थी। मैं जैसे ही छोटू लाल के पास गया तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। मुझे थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। बोला तुझे सैलरी चाहिए? फिर मुझ पर ये आरोप लगा दिया कि मैंने आइसक्रीम की बिक्री में से चोरी की। मेरी शर्ट खुलवाकर मुझे प्लास्टिक के पाइप से मारा। प्लास से मारा और नाखून खींचने की कोशिश की। सभी ने मिलकर पीटा गालियां दीं इस दौरान विनोद ने विरोध जताया कि मारपीट क्यों कर रहे हो तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। लात घूंसों से दोनों को बेरहमी से मारा। प्राइवेट पार्ट पर लातें मारी। इस दौरान छोटू का पार्टनर मुकेश शर्मा, कालू गुर्जर, यशराज गुर्जर भी वहीं थे। उन्होंने भी मारपीट की और वीडियो बनाते रहे। छोटू की पत्नी ने कहा कि इन्हें मारकर काटकर फ्रिज में भर दो, किसी को पता नहीं लगेगा। तीन घंटे तक दोनों से मारपीट की गई। तभी एक दिन पहले वहां काम करने गया गांव का ही सोनू वहां पहुंच गया। उसने विरोध जताया तो मालिक ने कहा कि इन्हें तब छोड़ेंगे जब घरवाले पैसे भेजेंगे। इसके बाद सोनू ने दोनों के घरवालों को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद घरवालों ने पैसे जमा करवाए। अभिषेक से 23 हजार 950 और विनोद से भी 23 हजार रुपए लिए। विनोद का फोन भी छीन लिया। इसके बाद भी हमें कमरे में बंद कर मारा। दूसरे दिन मालिक घर पर नहीं था तब सोनू हम दोनों को लेकर निकला और स्टेशन आ गया। फोन पर धमकी दी, गांव पहुंचने पर भी परिवार खत्म करने की धमकी अभिषेक ने बताया- जब छोटू को हमारे निकलने का पता लगा तो उसका कॉल आया। उस समय हम चापा पहुंच गए थे। उसने कॉल पर धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया या रिपोर्ट करवाई तो घर पर ही मरवा देगा। हम गुलाबपुरा पहुंचे तो यहां भी कुछ लोग आए और धमकाया कि अगर किसी को भी बताया या रिपोर्ट करवाई तो खत्म कर देंगे। इस मामले में थानाधिकारी हनुमान सिंह ने फोन पर बताया कि- हमने जीरो एफआईआर की है। केस डायरी कोरबा पुलिस को भेज दी। अब सब जानकारी वहां की पुलिस ही देगी। हमारी तरफ से जो कार्रवाई बनती है हमने कर दी है। दहशत में परिवार के लोग, अनजान नंबर से कॉल तक नहीं उठा रहे अभिषेक और विनोद के परिवार में अब डर का माहौल है। भास्कर रिपोर्टर ने बात करने के लिए कॉल किया तो उठाया नहीं। बाद में जब उससे बात हुई तो उसने ये कहते हुए मिलने से मना कर दिया कि उसे अब भी धमकियां मिल रही हैं। उसने घर पर मिलने से मना कर दिया और एसडीएम कोर्ट परिसर बुलाया। उसके साथ विनोद के परिजन भी थे। अभिषेक की मां लाली देवी ने बताया कि हम लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे है। क्योंकि हमें मारने की धमकी दी है। बच्चा सदमे में है। वहीं विनोद की मां ने कहा कि अब तो बच्चों को घर से बाहर निकलने देने में भी डर लगने लगा है। घरों में कैद हो गए। गांव के लोग साथ थे तो थाने तक चले गए, वरना बच्चे अकेले बाहर तक जाने से कतरा रहे हैं। ….. युवकों से बर्बरता से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… भीलवाड़ा के 2 भाइयों के करंट लगाया-प्लास से नाखून खींचे,VIDEO:सैलरी मांगी तो किडनैपिंग-मारपीट; पुलिस पर आरोप- समझौता करने के लिए कहा आइसक्रीम बेचने के बाद भीलवाड़ा के 2 भाइयों ने सैलरी मांगी तो मालिक ने किडनैप कर लिया। आरोपियों ने भाइयों के करंट लगाया और जमकर मारपीट की। पूरी खबर पढ़िए…