दतिया में बुधवार सुबह कलेक्टर स्वप्निल बानखड़े अचानक निरीक्षण के लिए सोनागिर जैन तीर्थ पहुंच गए। परिसर में फैली गंदगी देखकर वे नाराज हो उठे और मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यह पवित्र तीर्थ स्थल है, यहां गंदगी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खुद अधिकारियों के साथ मिलकर सफाई में हाथ बंटाया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए और कचरा वाहन व नियमित संग्रहण व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। कचरा फेंकने पर जताई नाराजगी
मंदिर परिसर में स्थित धर्मशालाओं के पीछे कचरा फेंका जाना कलेक्टर को खटका। उन्होंने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि धर्मशालाओं से टैक्स वसूली की प्रक्रिया नियमित रूप से हो और कचरा प्रतिदिन वाहन से उठाया जाए, ताकि परिसर की गरिमा बनी रहे। कलेक्टर बानखड़े ने पूरे मंदिर क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और प्रबंधन से जुड़े आवश्यक कार्य तुरंत लागू करने के निर्देश दिए।स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि इस कार्रवाई से तीर्थ क्षेत्र की व्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है।


