सोना एक हफ्ते में ₹919 सस्ता हुआ:पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, 0 से 1 करोड़ रुपए के पार पहुंचा बिटकॉइन

कल की बड़ी खबर सोने के भाव से जुड़ी रही। इस हफ्ते सोने के दाम में गिरावट रही, चांदी महंगी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस हफ्ते के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 919 रुपए घटकर 1,00,023 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार, 8 अगस्त) यह 1,00,942 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.08 करोड़ के पार पहुंच गई है। 2009 में इसकी वैल्यू शून्य के करीब थी। इस करेंसी से कई दिलचस्प किस्से भी जुड़े हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इस हफ्ते ₹919 सस्ता हुआ सोना: चांदी की कीमत ₹201 बढ़ी, सोना इस साल अब तक ₹23,861 महंगा हुआ; कैरेट के हिसाब से जानें रेट इस हफ्ते सोने के दाम में गिरावट रही, चांदी महंगी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस हफ्ते के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 919 रुपए घटकर 1,00,023 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार, 8 अगस्त) यह 1,00,942 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत हफ्तेभर में 201 रुपए बढ़कर 1,14,933 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 8 अगस्त को एक किलो चांदी की कीमत 1,14,732 रुपए थी। 8 अगस्त को सोने ने 1,01,406 रुपए और 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. ₹0 से 1 करोड़ रुपए के पार पहुंचा बिटकॉइन: किसने बनाया कोई नहीं जानता, इसे बनाने वाले ने खुद को क्यों छिपाया बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.08 करोड़ के पार पहुंच गई है। 2009 में इसकी वैल्यू शून्य के करीब थी। इस करेंसी से कई दिलचस्प किस्से भी जुड़े हैं। जैसे जिस व्यक्ति ने इसे बनाया है उसे कोई नहीं जानता। उसने अपने आप को गुमनाम रखा है। बस एक रहस्यमयी नाम सामने आया- सतोशी नाकामोतो। इसी तरह 2010 में खरीदा गया वो पिज्जा भी कोई नहीं भूल सकता, जिसे 10,000 बिटकॉइन देकर खरीदा गया था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इसे खरीदा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. टॉप-10 कंपनियों में 5 की वैल्यू ₹60,677 करोड़ बढ़ी: SBI का मार्केट कैप हफ्तेभर में ₹20,446 करोड़ बढ़ा; इस हफ्ते बाजार भी 740 अंक चढ़ा मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 60,677 करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं, 5 की वैल्यू 39,610 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान सरकारी बैंक SBI की वैल्यू 20,446 करोड़ रुपए बढ़कर 7.63 लाख करोड़ रुपए और HDFC की वैल्यू ₹14,084 करोड़ रुपए से बढ़कर ₹15.28 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. मेनबोर्ड-सेगमेंट के इस हफ्ते 5 IPO ओपन होंगे: यह कंपनियां टोटल ₹3,585 करोड़ जुटाएंगी, विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त को ओपन होगा शेयर बाजार में 18 अगस्त से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO 19 अगस्त को ओपन और 21 अगस्त को क्लोज होंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. इनफिनिक्स का बजट स्मार्टफोन हॉट 60i भारत में लॉन्च: AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी, कीमत ₹9,299 टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने शनिवार (16 अगस्त) को बजट सेगेमेंट में नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 60i 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सर्किल टू सर्च, AI इरेजर, AI एक्सटेंडर जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ पेश किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 9,299 रुपए है। लॉन्च ऑफर में 300 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे 5G फोन को 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स हॉट 60i की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर 21 अगस्त से शुरू होगी।​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शुक्रवार और शनिवार को बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *