राजगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के दौरान किसानों को लगातार अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ा का पूरा स्थित खरीदी केंद्र पर तीन दिनों से सोयाबीन की तुलाई ठप होने से नाराज किसानों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि बिजली की अनुपलब्धता और अन्य अनियमितताओं के कारण उनकी उपज तौली नहीं जा रही है, जिससे उनका कीमती समय और मेहनत बर्बाद हो रही है। जब इस समस्या की जानकारी पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया। केंद्र प्रभारी ने बिजली की समस्या का हवाला दिया, जिस पर पूर्व विधायक ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत जनरेटर की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में जनरेटर की व्यवस्था कर खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई। किसानों ने यह भी शिकायत की कि केंद्र पर उनकी उपज को मनमाने मापदंडों के आधार पर खारिज किया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर पूर्व विधायक ने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अव्यवस्थाएं जारी रहीं, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।