सोलन की लोहारघाट में खुलेगी उप-तहसील:सीएम बोले- चरणबद्ध तरीके से पूरी हो रही योजनाएं; स्कूलों के निर्माण पर 600 करोड़ होंगे खर्च

सोलन जिले के अर्की में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोहारघाट में उप-तहसील खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से योजनाएं पूरी की जा रही हैं। आगामी 3 वर्षों में प्रदेश में स्कूल भवनों के निर्माण पर 600 करोड़ रुपए खर्च किए जांएगे। मुख्यमंत्री आज सोलन के अर्की की ग्राम पंचायत क्यार कनैता के लोहारघाट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में अधो संरचनात्मक एवं अन्य सुधार किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं जिला अस्पताल स्तर पर अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है और आधुनिक तकनीक के समावेश से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ​​​​​​​सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार के लिए व्यवस्था परिवर्तन का उद्देश्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना और जन-जन को स्वाभिमान के साथ जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जहां जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है। वहीं समय-समय पर कार्यरत योजनाओं में सुधार भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि की है। दूध उत्पादकों के लाभ के लिए दत्तनगर में 50 हजार लीटर क्षमता का नया दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया गया है। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *