सोलर एनर्जी से संचालित होगा RPSC भवन:250 KW का सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाया; 3 लाख रुपए माह की बचत होगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग के भवन में 250 किलोवाट क्षमता का एक सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाया है। आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बुधवार को प्लांट का शुभारंभ किया। अब इससे आयोग को करीब तीन लाख रुपए माह के बिजली बिल की बचत होगी।
इस प्लांट से प्रतिमाह लगभग 30 हजार से 36 हजार यूनिट नवीकरणीय (रिन्यूएबल) ऊर्जा का उत्पादन होने की उम्मीद है। इससे आरपीएससी भवन की ऊर्जा ज़रूरत पूरी होगी। साहू ने कहा कि राज्य सरकार के ग्रीन बजट के तहत ऐसा किया गया है, जिसका उद्देश्य सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि हाइब्रिड मोड पर प्लांट की स्थापना की गई है। सोलर प्लांट को सीधे ग्रिड से कनेक्ट किया गया है। नवीनतम तकनीकी पर आधारित इस सोलर सिस्टम को न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है और इसकी लाइफ साइकिल भी लंबी होती है। आरपीएससी भवन की यह पहल एक रोल मॉडल के रूप में काम करेगी और अन्य सरकारी विभागों तथा निजी संस्थानों को भी सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी, जिससे प्रदूषण मुक्त वातावरण के साथ ही राज्य उर्जा हब के रूप में अग्रसर होगा। आरएएस भर्ती-2023- दस्तावेज जमा कराने का अंतिम मौका ​राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2023 के साक्षात्कार दौरान वांछित दस्तावेजों के अभाव में प्रोविजनल रखे गए अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का अंतिम अवसर दिया गया है। आयोग ने ऐसे 78 अभ्यर्थियों की सूची वांछित दस्तावेज एवं कारण सहित अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। ​इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के दौरान दस्तावेजों की कमी के कारण प्रोविजनल रखा गया था। इन्हें साक्षात्कार के समय भी दस्तावेज जमा कराने के लिए पत्र दिया गया था और उसके बाद स्मरण पत्र जारी करते हुए पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक वांछित दस्तावेज पूरे नहीं किए गए हैं। अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार अपने वांछित दस्तावेज मूल रूप में, स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ आयोग कार्यालय में 11 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाने होंगे। अन्यथा ​पात्रता रद्द होगी निर्धारित तिथि तक वांछित दस्तावेजों की पूर्ति नहीं किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की पात्रता रद्द करते हुए चयन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। इस निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *