भास्कर न्यूज |लुधियाना सोशल मीडिया पर वीरवार को एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह जगराओं पुल पर अपनी एक्टिवा पर स्टंट करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक्टिवा पर खड़ी होकर शोर मचा रही है और इस दौरान उसका एक साथी वीडियो बना रहा है। हैरानी की बात यह है कि महिला ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था, जो ट्रैफिक नियमों का सीधा उल्लंघन है। इस वीडियो के वायरल होते ही ट्रैफिक विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया। एसीपी जतिन बंसल ने कहा, “वीडियो हमारे ध्यान में है। हम महिला का पता लगाने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सोशल मीडिया पर सामने आया है, लेकिन इस बार महिला की लापरवाही ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है।