देवरीबंगला| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मार्रीबंगला के प्रधानपाठक सोहनलाल देशमुख के सेवानिवृत होने पर ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार ने विदाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खूबलाल साहू ने कहा कि प्रधान पाठक सोहनलाल देशमुख की सेवा प्रशंसनीय थी। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाए। मगनलाल मालेकर, माधव ठाकुर, तुलाराम चुरेंद्र, मंशाराम साहू, गेंदालाल मालेकर, दिलीप साहू, हूमन ठाकुर, विद्यालय के शिक्षक थम्हनसिह ठाकुर, उमाबेबी तिवारी, सरिता भास्कर, मधुबाला कौर, सुखिया देवांगन, पुष्पा चोरे, मनिका निर्मलकर उपस्थित थे। ग्रामीणों ने सेवा निवृत शिक्षक सोहनलाल देशमुख को उनके निवास स्थान तक बाजे-गाजे के साथ पहुंचाया।