बालोद| पानी निकासी के लिए सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत जिला मुख्यालय के दल्ली चौक से घड़ी चौक तक नाली बनेगा। निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। चरणवार डिवाइडर, नाली निर्माण के बाद डामरीकरण प्रस्तावित है। शहर के कई वार्डों का पानी यहां जाम न हो, सड़क सुरक्षित रहें। इस वजह से सड़कों व घरों से निकलने वाला पानी नाली से गुजरेगा। जलभराव की स्थिति नहीं बनने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी।