यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में बांग्ला नबोवर्षो पोयला बोइशाख सेलिब्रेट किया गया। 2 दिवसीय मिलन मेले के समापन पर प्लाजा सिनेमा हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें जमशेदपुर से संगीतकार-कलाकार सौरभ बनर्जी, सुब्रतो विश्वास और मौमिता बनर्जी ने गीत गाए। तबला वादक सुदीप्ता बनर्जी व बप्पा भाई, गिटार मास्टर राजा, म्यूजिशियन रामू, इशांत, राजू की पूरी टीम ने सुर-ताल के मधुर संगम से मंच को प्रफुल्लित कर दिया। बांग्ला आमार सोरशे इलिश गीत… मंच पर कलाकारों ने प्रसिद्ध गायक श्यामल मित्र, हेमंत मुखोपाध्याय, मन्ना डे, राघव चट्टोपाध्याय के सुप्रसिद्ध गीतों को बारी-बारी से पेश किया। 18 स्टॉल में बंगाली व्यंजन, साड़ी-सूट समेत बड़े व बच्चों के कपड़े, चादर, आर्टिफिशयल गहने आदि के स्टॉलों में लोग खरीदारी कर रहे थे। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष जोतिरभाई चौधरी, सचिव सेतांक सेन, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद चटर्जी, उपाध्यक्ष अमिताभ मलिक, सुबीत बनर्जी, सहसचिव भास्कर गुप्ता, मानस रंजन मुखर्जी, सुबीर लाहिड़ी, राजासेन गुप्ता, डॉ. पम्पा सेन विश्वास समेत सारे सदस्यगण मौजूद थे। ऐशो हे बोइशाख गीत ने खूब बटोरी वाहवाही जैसे ही संगीतकार सौरव व मौमिता मंच पर आए तालियों की गड़गड़ाहट से श्रोताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने आमारो पोरानो जहा चाय… रवींद्र संगीत गाया। ऐशो हे बोइशाख, ओ आकाश सोना… ने खूब वाहवाही बटोरी।