स्किन समेत बच्ची के बाल उखड़े, 42 टांके लगाकर जोड़े:टीकमगढ़ में झूला झूलते समय उखड़े थे; झांसी में डॉक्टरों ने की सर्जरी

टीकमगढ़ में रविवार को मेले में झूला झूलते 13 साल की बच्ची के बाल स्किन समेत उखड़ गए थे। इसके बाद बच्ची को झांसी ले जाया गया जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। सर्जरी कर डॉक्टरों ने बाल सिर में लगा दिए हैं। सिर में 42 टांके लगाए गए हैं। बच्ची की हालत भी खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि बच्ची को बचाते समय झूलेवाले का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। दिगौड़ा पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। ​​दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा और रामलीला का आयोजन चल रहा था। रविवार को भंडारे के साथ समापन हुआ। यहां मेला भी लगा था। मेले में बैदऊ गांव की बच्ची खुशी उर्फ चाहत अन्य बच्चों के साथ पहुंची थी। देखिए हादसे के बाद की 4 तस्वीरें- झूला घुमाते ही बच्ची के बाल फंसे
चाहत के पिता रामकुमार सेन ओरछा में मिठाई की दुकान पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ रविवार दोपहर करीब 3 बजे बगराज मंदिर में लगे मेले में गई थी। इस दौरान वह झूले पर बैठी। चार पालकी वाला झूला हाथ से घुमाने वाला था। बच्ची के बाल खुले थे। जैसे ही ऑपरेटर ने झूला घुमाया तो बच्ची के बाल फंस गए और सिर की चमड़ी सहित उखड़ गए। गंभीर हालत में उसे रविवार शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद झांसी रेफर किया गया था। वहां प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने माथे से लेकर सिर पर 42 टांके लगाए हैं। टीकमगढ़ के दिगौड़ा स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर विजय शंकर अहिरवार ने बताया कि बच्ची के माथे के ऊपर से स्किन सहित बाल उखड़ गए थे। तुरंत टांके लगाकर पट्टी बांधकर प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। तेजी से झटका लगने के कारण ऐसा हुआ है। ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मेले में बबीना के रहने वाले जसवंत पिता इमरत नट ने हाथ से चलने वाला चार पालकी वाला झूला लगाया था। हादसे के दौरान जसवंत ने फौरन ऊपर चढ़कर झूला रोका। इस दौरान उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया है। उसे भी झांसी रेफर किया गया है। वहीं, बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। परिजन के लौटने पर बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें- भिंड में झूले से गिरी 1 साल की बच्ची, मौत भिंड के गोरमी में वन विहार मेले में ब्रेक डांस झूले से गिरकर 1 साल की बच्ची की मौत हो गई। गोरमी के रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आइन, छोटी बहन इनाया को मेले में ले गई थी। आइन की सहेलियां भी उसके साथ थीं। सभी झूला झूल रही थीं, बच्ची आइन की गोद में थी, जो उसके हाथ से छूटकर गिर गई। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *