नारायणपुर| जिला मुख्यालय के बंगलापारा स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत औद्योगिक भ्रमण पर शबरी एम्पोरियम ले जाया गया। यहां रिटेल विषय के प्रशिक्षक राघवेंद्र वर्मा ने एम्पोरियम के कामकाज की जानकारी दी। वहीं एम्पोरियम की कुंती मंडावी सहित अन्य ने जिले में बनने वाले बेलमेटल व बांस कलाकृतियों, गोदाम की कार्यप्रणाली, अन्य जिलों व राज्यों में सप्लाई सहित अन्य चीजों की जानकारी दी।


