गुना|ग्राम विजयपुर के स्कूली बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों को बजरंगगढ़ किला, बीसभुजी माता मंदिर, गोपी कृष्ण सागर बांध, गादेर गुफा आदि का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया तथा उनके बारे में जाना। स्टाफ के धर्मेंद्र कुमार शर्मा, तरुण धाकड़, अरविंद धाकड़ सुमन धाकड़, साक्षी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।