स्कूली बच्चों ने सीखी नो फायर कुकिंग:जयपुर के आचार्य भिक्षु स्कूल में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन

जयपुर के जौहरी बाजार स्थित आचार्य भिक्षु पब्लिक स्कूल में नो फायर कुकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने बिना गैस के उपयोग से सैंडविच, भेलपुरी, सेवपुरी, पानीपुरी, कॉर्न चाट और फ्रूट सलाद जैसे व्यंजन तैयार किए। सभी बच्चे घर से बनाई गई मास्टरशेफ कैप पहनकर आए थे। विद्यार्थियों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने व्यंजन तैयार किए। उन्होंने खाने को आकर्षक तरीके से सजाया और अपने साथियों के साथ साझा किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मिश्रा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता, टीमवर्क और स्वच्छता की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *