स्कूल के कर्मचारियों के जरूरी दस्तावेज खुर्द-बुर्द करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल की महिला इंचार्ज खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी अनिल भंडारी निवासी अमृतसर ने थाना सिटी तरनतारन की पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह आर्य गर्ल्स हाई स्कूल तरनतारन में कॉरस्पोडेंटन है। वंदना सोनी निवासी शास्त्री नगर मजीठा रोड अमृतसर उक्त स्कूल में इंचार्ज के रूप में तैनात थी और स्कूल का सारा रिकार्ड ही उसके पास रहता है। इंचार्ज होते हुए उसने स्कूल के कर्मचारियों के सभी डाक्यूमेंट खुर्द बुर्द किए गए है। जिस पर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर की ओर से जांच के बाद वंदना सोनी पर दस्तावेजों को गबन करने के आरोप साबित हुए।