भैयाथान में स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है। तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बसकर प्राथमिक शाला परिसर की 15 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। स्कूल परिसर को कंक्रीट के पोल और तार से घेर दिया गया है। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो तुरंत सूचना दें। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि पिछले एक साल से प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल एक साथ संचालित हो रहे थे। अतिक्रमण की वजह से स्कूल पिछले 10 महीने से बंद था। अब स्कूल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। फसल उगाने के लिए किया था कब्जा ग्राम बसकर में प्राथमिक शाला के आधे से अधिक हिस्से पर गांव के सुखराम सिंह ने अपनी फसल उगाने के लिए कब्जा कर लिया था। इसने न केवल स्कूल के परिसर की भूमि पर कब्जा किया, बल्कि पानी की निकासी के लिए बनी नाली को भी पाट दिया था, जिससे बारिश के मौसम में स्कूल के भवन में जल भराव हो गया था और भवन की नींव में दरारें पड़ गई थीं। इससे पहले, शिक्षा विभाग के निर्देश पर जुलाई में स्कूल को बंद कर दिया गया था और प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा था। मंत्री ने समस्या का समाधान के लिए एसडीएम को दिए निर्देश “गांव चलो, बस्ती चलो” अभियान के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एसडीएम सागर सिंह को निर्देश दिए थे। सरपंच सुरेश सिंह और ग्रामीणों ने भी इस मामले को मंत्री के सामने रखा था। इसके बाद, एसडीएम ने राजस्व अधिकारी से समन्वय कर इस समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी दी। तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में पटवारी और पुलिस बल ग्राम में पहुंचे। जब सुखराम सिंह ने स्कूल की भूमि को नापने से मना किया, तो तहसीलदार ने कहा कि यह भूमि स्कूल के नाम पर है और अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर कोई इस कार्रवाई में रुकावट डालने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा। तहसीलदार के कड़े रुख को देखकर अतिक्रमणकारी ने वहां से हट जाना उचित समझा और राजस्व दल ने स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटा लिया।