छत्तीसगढ़ के धमतरी में देवपुर हाई स्कूल के सामने बनाई गई एक रील विवाद का कारण बन गई है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने स्कूल के सामने रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। स्कूल प्राचार्य केपी साहू ने स्पष्टीकरण में बताया कि, मई-जून में फिल्म की शूटिंग के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति से अनुमति ली गई थी। लेकिन रील बनाने की कोई अनुमति नहीं थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रील में दिख रहे कलाकार स्कूल के नहीं हैं और उनकी ड्रेस भी स्कूल की नहीं है। कलाकार ने मांगी माफी विवाद बढ़ने पर कलाकार मनीष बंजारे ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने बताया कि फिल्म विद्यार्थियों के सपनों पर आधारित है। शूटिंग के दौरान बाल कलाकार के परिजन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रील वायरल होने से बदनामी हो रही है और इसमें शिक्षा स्टाफ की कोई गलती नहीं है। ग्रामीणों और बच्चों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी गई। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा था। प्राचार्य ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि स्कूल या शिक्षा विभाग का इस फिल्म या रील से कोई संबंध नहीं है।