स्कूल डायरेक्टर के बेटों ने नाबालिग छात्र को पीटा:तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने दर्ज कराई FIR,धमतरी में पैसों को लेकर लड़े थे चचेरे भाई

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ मारपीट की गई है। स्कूल डायरेक्टर के बेटे पर छात्र को थप्पड़ मारने आरोप हैं। जब पीड़ित छात्र की तबीयत बिगड़ी, तो परिजन गुरुवार को थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र गुरुकुल विद्यासागर स्कूल में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को यूनिफॉर्म का पैसा दिया था। जिसे चचेरे भाई रख रहा था। दोनों बच्चे इसी पैसे को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। स्थिति बिगड़ने के बाद पहुंचे थाने इस दौरान स्कूल डायरेक्टर का बेटे वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे उसके पीड़ित छात्र को थप्पड़ मारने लगा। शुरू में परिवार से मामला सुलझाने की कोशिश की। कई लोगों ने बीच-बचाव कर समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन रात में जब पीड़ित के गाल पर सूजन बढ़ने लगी और उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तब परिवार गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष पर लोगों ने बनाया दबाव पिता का आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर के बेटे को बचाने के लिए कई लोगों ने उन पर दबाव बनाया था। इसलिए वे पहले एफआईआर दर्ज कराने के बारे में निर्णय नहीं ले पाए थे। अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आगे आए हैं। स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के गाल पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि स्कूल में यूनिफॉर्म के पैसे के लिए दोनों भाई आपस में लड़ रहे थे। स्कूल डायरेक्टर बच्चों ने मारपीट की है। जिसमें नाबालिग सहित दो 2 शामिल हैं। बच्चे का मुलायजा कराया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *