भास्कर न्यूज | लुधियाना न्यू हाईस्कूल एलुमनाई एसोसिएशन ने न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइंस लुधियाना के परिसर में बनी अवैध बिल्डिंग पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वीरवार को नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल, विधायक कुलवंत सिद्धू और विधायक मदनलाल बग्गा से मुलाकात कर इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की अपील की। उन्होंने बताया कि जनवरी में पुलिस डिवीजन नंबर-5 ने स्कूल प्रबंध समिति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120-बी और बीएनएनएस की धारा 173 के तहत केस दर्ज किया था। इसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गर्ग, सेक्रेटरी अमरवीर सिंह और अवतार भोगल ने बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना ने स्कूल प्रबंधन को 4.71 एकड़ जमीन (1.59 और 3.12 एकड़) रियायती दरों पर स्कूल संचालन के लिए आवंटित की थी। आरोप है कि मौजूदा प्रबंधन ने इस जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल किया और कई हिस्सों में बांटकर इसे अवैध रूप से अन्य लोगों को ट्रांसफर कर दिया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा स्कूल के पक्ष में की गई सेल डीड में छेड़छाड़ और काट-छांट भी पाई गई है। मामले को लेकर डीसी द्वारा गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है, जिसमें नगर निगम को कार्रवाई के लिए कहा गया है, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। एसोसिएशन ने स्कूल परिसर में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इस मामले में संलिप्त निगम अधिकारियों का ट्रांसफर करने की मांग की है। निगम कमिश्नर और विधायकों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।