कुकदूर| ग्राम कुई स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर एक-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए। इको क्लब प्रभारी मंसा राम लहरे ने बताया कि बरगद, पीपल जैसे छायादार, अश्वगंधा और चंदन जैसे औषधीय, आम, कटहल, जामुन और सफेदा जैसे फलदार पौधे लगाए गए। शिक्षक मुकेश कुमार देवांगन ने बताया कि इस वनांचल क्षेत्र की स्कूल में विद्यार्थियों, शिक्षकों, रसोइयों और ग्रामीणों ने मिलकर गुरु पूर्णिमा मनाई। शिक्षक मंसा राम लहरे ने छात्रों को गुरु और शिक्षक के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु ही जीवन में सही मार्ग दिखाता है। प्रधान पाठक सभाजीत सिंह ने बताया कि आयोजन में शिक्षक जितेंद्र कुमार कश्यप, मुकेश कुमार देवांगन, हेमंत कुमार साहू, तामेश्वर बघेल, मंसा राम लहरे, रसोइया जानकीबाई, चंदू धुर्वे, जेठिया बाई और ग्राम कुई के पंच सतीश कोठारी सहित विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।