उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में 13 दिन पहले निजी स्कूल बस की टक्कर से घायल हुए वृद्ध ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन मृतक के शव को उसी निजी आरके एकेडमी स्कूल में ले गए और धरने पर बैठ गए। परिजन और उनके रिश्तेदार मुआवजे की मांग पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपतसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने। दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ धरना करीब 5 बजे तक चला। बाद में उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए। इसके बाद शव को वहां से लेकर रवाना हो गए। पीछे से बस ने मारी थी टक्कर, हॉस्पिटल में भर्ती थे
घटना 25 सितंबर 2025 की है। जब 65 वर्षीय ज्योतिष पूर्णाशंकर जोशी नयागांव बाजार से अपने घर पैदल आ रहे थे। तभी आरके एकेडमी स्कूल की बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन पहले उन्हें डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां स्थिति गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। यहां आज अलसुबह इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन मृतक शव को हॉस्पिटल से ले गए और निजी स्कूल में पहुंचकर मुआवजे की मांग पर अड़ गए।