लुधियाना| स्प्रिंग डेल प्ले स्कूल जीके एस्टेट, चंडीगढ़ रोड में क्रिसमस मनाया गया।इस दौरान प्ले स्कूल के सभी बच्चे सांता क्लॉज, परी और हिरण की वेशभूषा में नज़र आए। इस बीच फन गेम्स, डांस-पार्टी और जिंगल बेल्स डांस जैसी विभिन्न गतिविधियां मुख्य आकर्षण रहीं। कार्निवल में सेल्फी कॉर्नर में सभी ने तस्वीरें खींचने का लुत्फ उठाया। छोटे-छोटे बच्चों ने हंसते खेलते हुए क्रिसमस कार्निवल में हिस्सा लिया और इस कार्निवल में चार चांद लगा दिये। छोटे-छोटे बच्चों ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। चेयरपर्सन अविनाश कौर वालिया ने बच्चों, उनके अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।