पबिया | सरस्वती निकेतन पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह हुआ। सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ त्योहार का आनंद लिया। वार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद यह आयोजन किया गया। प्रभारी मनोज मंडल ने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताने का यह अच्छा अवसर है। पढ़ाई के साथ ऐसे आयोजन जरूरी हैं, जिससे बच्चे स्कूल से जुड़ाव महसूस करें। सभी छात्रों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।