भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर ने अपनी अधिकारी पत्नी पर फर्जी मुकदमे कराकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है, शादी के बाद पत्नी के महंगे शौक पर सवाल किया तो उल्टे उसने पुलिस में शिकायत कर दी। वहीं, पत्नी ने कहा कि पति के सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। वह साइको हैं। कोई भी आरोप लगाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पत्नी उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात है। स्क्वाड्रन लीडर ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर समेत कई सीनियर अधिकारियों से पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है। गोमती नगर ACP पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। लखनऊ में पोस्टिंग के लिए की थी शादी
स्क्वॉड्रन लीडर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया- 2016 में मेरी पोस्टिंग असम के तिनसुकिया में थी। मैं आगरा का रहने वाला हूं, इसलिए लखनऊ पोस्टिंग चाहता था। विभाग में ट्रांसफर के लिए एप्लिकेशन दी, तो बताया गया कि अगर लखनऊ में शादी करोगे तो ट्रांसफर आसानी से हो जाएगा। इसके बाद घर वालों ने मेट्रोमोनियल साइट से रिश्ता तलाशा। लखनऊ में रहने वाली ज्योति (बदला हुआ नाम) की मां से मुलाकात हुई। मां उस समय भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी थीं। ज्योति भी नौकरी कर रही थी। मेरे परिवार वालों को रिश्ता अच्छा लगा और शादी की बात आगे बढ़ गई। पहले कोर्ट मैरिज, फिर रीति-रिवाज से की शादी
अभिषेक ने बताया- 26 फरवरी 2016 को कोर्ट मैरिज हुई। फिर मैं तिनसुकिया चला गया। इसके बाद मेरा ट्रांसफर लखनऊ हो गया। 25 नवंबर 2016 को लखनऊ में ज्योति से रीति-रिवाज से शादी की। आगरा में रिसेप्शन किया। कुछ दिन आगरा में रहने के बाद हम लखनऊ लौट आए। लखनऊ में सरकारी मकान नहीं मिला तो कुछ दिन ज्योति के घर पर रहा। इसके बाद मुझे सरकारी मकान अलॉट हो गया। ज्योति के साथ वहां शिफ्ट हो गया। इस बीच, ज्योति अधिकतर अपनी मां के ही घर पर रहती थी। वह महंगे शौक रखती थी। कुछ दिन तक ज्योति मेरे पास नहीं आई तो मैं उसकी मां के घर गया। वहां कमरे पर ताला लगा था। मैंने ज्योति की मां को फोन किया तो उन्होंने कहा कि घर पर हैं। मैंने बताया कि घर के बाहर खड़ा हूं। इस पर ज्योति की मां नाराज हो गईं और शक करने की बात करने लगीं। मैंने उन्हें समझाया और अपने घर लौट गया। मैंने कई बार ज्योति को फोन किया, लेकिन उसने सही से बात नहीं की। महंगे शौक रखती है, पूछने पर टालमटोल करती
स्क्वॉड्रन लीडर ने कहा- ज्योति के महंगे शौक के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी। उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में पैसों का काफी लेन-देन होता था। पूछने पर गुमराह करती थी। कहती थी, मौसी की बेटी की शादी होनी है। उसका मंगेतर पैसे ट्रांसफर कर रहा है। जब मैंने छानबीन की, तो मालूम चला कि ज्योति के साथ काम करने वाला उसके और मां के बैंक खातों में बड़ी धनराशि भेजता है। 13 फरवरी, 2018 को कई बार में 86 हजार से ज्यादा रुपए भेजे। यह लेन-देन तब होता था, जब मैं ज्योति के साथ नहीं रहता था। इसके बाद मैंने 1 मई, 2018 को पंजाब ट्रांसफर ले लिया। इस बीच ज्योति ने 2-3 बार अबॉर्शन भी कराया। पहला केस लखनऊ में किया
पंजाब जाने ही वाला था तभी 30 अप्रैल 2018 को रात में मेरे पास गोमती नगर थाने से फोन करके बताया गया कि FIR हुई है। ज्योति ने मेरे भाई, मां-पिता के खिलाफ भी घरेलू उत्पीड़न का केस कर दिया था। इसके बाद उसकी मां ने एक झूठा एफिडेविट लगा दिया। उसमें लिखा था मैंने माफी मांगी है। जबकि मैंने ऐसे किसी भी एफिडेविट पर कोई हस्ताक्षर नहीं किया। मैंने आरटीआई भी डाली थी। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया, पंजाब से गुवाहाटी चला गया। रिश्ता तोड़ना नहीं चाहता था। ज्योति से बात की और उसकी नानी, मां को गुवाहाटी बुलाया। सभी को घुमाया। प्यार से रहने की बात कही। ज्योति के साथ सिंगापुर जाने का प्लान बनाया। पासपोर्ट और वीजा पर 3 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन 15 नवंबर 2018 को ज्योति ने गुवाहाटी में भी दहेज प्रताड़ना और मारपीट एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद मैं ज्योति के साथ कभी नहीं रहा। पत्नी का है अवैध संबंध
अभिषेक ने आरोप लगाया कि पत्नी ज्योति का अपने एक अन्य सहयोगी अंकित यादव (बदला हुआ नाम) जो खुद सहायक लेखाकार है, उससे अवैध संबंध है। शादी से पहले दोनों में दोस्ती थी। शादी के बाद भी दोनों मिलते। मुझे लगता था कि ऑफिस में काम करने वाले हैं, इसलिए मिलते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी और अंकित यादव ने कई बार होटलों में एक साथ समय बिताया। 2024 में औरंगाबाद के होटल एलोरा हेरिटेज रिसोर्ट और वाराणसी के ले लोटस होटल में एक साथ ठहरे थे, जिसके सबूत उनके पास हैं। पत्नी बोलीं- पति साइको है, सारे आरोप मनगढ़ंत
पत्नी का कहना उनके द्वारा मेरे खिलाफ कई शिकायतें की गई। गोमती नगर पुलिस और एसीपी ऑफिस में मैंने अपना पक्ष रख दिया है। वह कोई भी शिकायत करें मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। उनके सभी आरोप मनगढ़ंत हैं। वह साइको हैं। उन्होंने खुद मुझे मारा पीटा है, जिसकी शिकायत भी मैंने दर्ज कराई हुई है। ……………………………… इस खबर को भी पढ़ें… सिनेमाहॉल में पुष्पा-2…चले लात-घूसे और बेल्ट:लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में श्रीवल्ली का ग्लैमर सीन देख हुई हूटिंग; युवती ने युवक को मारे थप्पड़ लखनऊ के एक सिनेमाहॉल में जमकर मारपीट हुई। विन मल्टीप्लेक्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 चल रही थी। इस दौरान जब श्रीवल्ली का ग्लैमर सीन दिखा, तो कुछ युवकों ने हूटिंग की। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर…