लोहंडीगुड़ा| लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करेकोट में विधायक विनायक गोयल ने 22.40 करोड़ से और मिचनार में 2.29 करोड़ से बनने वाले स्टाप डैम का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सुशासन में ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। इन दोनों स्टाप डैम से घाटी के नीचे के 8 पंचायतों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस दौरान नरसिंह ठाकुर, रैतु बघेल, बसंत कश्यप, लक्ष्मीनिवास पांडे, चंद्रभान कश्यप, मंगतू कश्यप, तुलूराम कश्यप, भरत कश्यप, बलीराम बघेल, डोमू कश्यप, नारायण ठाकुर, धनीराम सेठिया, चंद्रशेखर ठाकुर, तरूण पाणिग्रही, दुर्जन कश्यप, लच्छीन यादव, जगदानंद गजभिए, लखन ठाकुर, पदम पांडे, मथुरा यादव सहित अन्य मौजूद थे।