रांची | रांची यूनिवर्सिटी में इसी वर्ष से विभिन्न कॉलेजों में स्टार्टअप की ट्रेनिंग के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगें। इसके लिए मंगलवार को एचएसडीसी और रांची यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू किया जाएगा। एचएसडीसी के सीईओ आलोक कुमार, नेशनल हेड मयंक भटनागर और रीजनल हेड भावना वर्मा और रांची विवि के अधिकारी रहेंगे। वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की पहल पर यह एमओयू होने जा रहा है। इस एमओयू को लेकर रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन उत्साहित है। क्योंकि विभिन्न कोर्सों के माध्यम से हर साल आठ हजार से अधिक छात्रों को स्टार्टअप की ट्रेनिंग दी जाएगी।