भास्कर न्यूज |लुधियाना अमृत इंडो कैनेडियन अकादमी ने अपना 20वां वार्षिक दिवस अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। इसमें चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति से हुई। इसके बाद श्लोकों, शबदों और शास्त्रीय वाद्य यंत्रों के साथ गुरबानी का पाठ किया गया। छात्रों ने कविश्री प्रस्तुत की, जिससे श्रोताओं पर गहरी छाप छोड़ी। कक्षा 9 से 12 की लड़कियों और कक्षा 6 से 8 के लड़कों के गाए गए शास्त्रीय गीतों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल सुश्री जसकिरन कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें अकादमी की शानदार उपलब्धियों को दिखाया गया। इस मौके पर अकादमी के निदेशक स. नवजोत सिंह ने प्रेरणादायक संबोधन में जीवन में ईमानदारी और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर जोर दिया। अकादमी की उप प्रधानाचार्य सुश्री जसप्रीत ग्रेवाल ने अकादमिक और आध्यात्मिक विकास को जोड़ने के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि, संत बाबा अमीर सिंह जी ने शिक्षा और आध्यात्मिकता के संतुलन को बढ़ावा देने के लिए अकादमी की सराहना की और साहिबजादों और माता गुजरी जी के बलिदान को याद करने का महत्व बताया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का समापन अकादमी के अध्यक्ष स. हरमिंदर सिंह जी के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ, जिसमें उन्होंने जीवन में धार्मिक मूल्यों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित किया। अंत में गुरु के हुकुमनामे और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।